धरती पर आने में कितना समय लेता है सूर्य का प्रकाश?
प्रियंका जोशी | 04 Jun 2024 12:28 PM (IST)
1
वैसे तो धरती से सूरज काफी दूरी पर स्थित है लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर सूर्य की रोशनी पहुंचने में कितना समय लगता है?
2
आपको जानकर हैरानी होगी कि सूर्य धरती से इतनी दूरी पर मौजूद है कि उसके प्रकाश को धरती पर पहुंचने में 8 मिनट 20 सेकंड का समय लग जाता है.
3
हालांकि सूर्य का प्रकाश पूरी धरती पर पहुंचने में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय लेता है.
4
वहीं सूर्य और धरती के बीच की दूरी की बात करें तो वो 14.96 करोड़ किलोमीटर है.
5
अब सोचने वाली बात ये है कि गर्मी के मौसम में जब धरती से इतनी दूर होने पर भी सूर्य का प्रकाश इतना चूभता है तो यदि सूर्य के पास जाया जाए तब क्या स्थिति होगी?