प्लेटफॉर्म टिकट कितनी देर तक रहता है वैलिड? इससे ज्यादा समय रुके तो लग सकता है जुर्माना
कई बार इस स्थिति में हम प्लेटफॉर्म टिकट ले लेते हैं और घंटों तक वहां इंतजार करने के लिए खड़े रहते हैं. हालांकि अबतक शायद आप रेलवे के एक नियम से अंजान थे.
जी हां, 10 रुपये में मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट यदि आप नहीं खरीदते हैं तो कई बार आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है, वहीं यदि आपने ये टिकट खरीदा है तब भी आप जुर्माने के शिकार हो सकते हैं.
दरअसल प्लेटफॉर्म टिकट की भी एक अवधि होती है. यानी आप जिस प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं वहां यदि आप टिकट में दी गई सीमा से ज्यादा खड़े रहे तो आपको जुर्माने की राशि भरनी पड़ सकती है.
दरअसल एक प्लेटफॉर्म टिकट 2 घंटे की अवधि तक वैलिड रहता है, यदि आप इससे ज्यादा समय तक प्लेटफॉर्म पर खड़े रहते हैं तो आपको 250 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
जुर्माने के साथ ही आप प्लेटफॉर्म टिकट की अवधि खत्म होने पर भी वहां खड़े पाए जाते हैं तो आपसे सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन का किराया भी लिया जाता है.