तिहाड़ में कैसा होता है कैदियों का जीवन, ऐसे होते हैं नियम, क्या उन्हें नॉनवेज भी मिलता है?
तिहाड़ जेल में कैदियों को बहुत सी सुविधाएं भी मिलती है. जेल में कैदियों की सेहत का ख्याल रखा जाता है. उन्हें समय पर खाना दिया जाता है. कई लोगों के मन में यह सवाल होता है. जेल में कैदियों को क्या सुविधाएं मिलती हैं. क्या उन्हें नॉनवेज भी खाने को मिलता है.
सुबह 6 बजे ही कैदियों की सेल और बैरक खोल दी जाती है. इसके बाद उन्हें नाश्ता औऱ चाय दी जाती. फिर सभी कैदियों को उनका काम बांट दिया जाता है.
खाने की बात की जाए तो कैदियों को जेल में पौष्टिक खाना दिया जाता है. जिसमें सामान्य तौर पर सब्जी, रोटी और दाल, चावल होते हैं. लेकिन कभी-कभार जेल में रहने वाले कैदियों को कैंटीन से नॉनवेज खाना खरीद कर खाने की परमिशन भी दी जाती है.
इसके अलावा अगर जेल में मिलने वाली सुविधाओं की बात की जाए तो कैदियों को घर वालों से मिलने के लिए समय दिया जाता है. उन्हें शिक्षा धर्म और आदि की पढ़ाई के लिए इजाजत दी जाती है.
जेल में कैदियों के इलाज के लिए हॉस्पिटल की भी व्यवस्था होती है. जहां 24 घंटे डाक्टर मौजूद होते हैं. इसके साथ ही कैदी जो जेल में काम करते हैं उन्हें उसका मेहनताना भी दिया जाता है.
जेल में कैदियों के लिए अदालत की कार्यवाही के लिए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग की भी व्यवस्था होती है. जिससे उन्हें सहूलियत मिलती है.