बाहर से बंद होने के बाद भी नारियल के अंदर से कैसे निकलता है पानी? जानिए वजह
प्रियंका जोशी | 11 Jun 2024 11:30 AM (IST)
1
सेहत के लिए फायदेमंद नारियल पानी पीने में बहुत स्वादिष्ट लगता है.
2
सोचने वाली बात ये भी है कि नारियल बाहरी रूप से इतना सख्त और अंदर से इतना कोमल कैसे होता है?
3
बता दें विज्ञान के मुताबिक, नारियल के अंदर का पानी पौधे का एंडोस्पर्म होता है.
4
नारियल का पेड़ अपनी जड़ों से पानी इकट्ठा करके फल के अंदर पहुंचाता है.
5
इस पूरी प्रक्रिया में पेड़ की कोशिकाएं काम करती हैं और जड़ से पानी खींचकर फल तक पहुंचाती हैं.