अतरंगी बाल कैसे बनाता है डॉली चायवाला? आशीष विद्यार्थी को दे दिया जवाब
डॉली की टपरी की चाय अब दुनियाभर में मशहूर हो चुकी है. साथ ही उनका अतरंगी अंदाज भी सभी जानते हैं. ऐसे में उनका हेयरस्टाइल भी दुनियाभर में फेमस है.
डॉली की टपरी पर चाय पीने बड़े से बड़े एक्टर भी पहुंच रही हैं. इस फेहरिस्त में फूड व्लॉगर और एक्टर आशीष विद्यार्थी से भी रहा नहीं गया और वह पहुंच गए नागपुर डॉली की टपरी पर.
आशीष विद्यार्थी ने इस दौरान डॉली चायवाला की हेयरस्टाइल पर भी नजर डाली और वो ये अतरंगी हेयरस्टाइल बनाते कैसे हैं इसका जवाब खोज निकाला.
आशीष विद्यार्थी सबसे पहले डॉली चायवाला से बोलते हैं कि भाई साहब आपका हेयरस्टाइल कहां लिया, मुझे बड़ा कमाल लग रहा है, जिसके जवाब में डॉली चायवाला कहते हैं कि बाल इधर-उधर कर लेते हैं और हेयरस्टाइल बन जाता है.
वहीं आशीष विद्यार्थी ने पूछा कि आप कब से चाय बेच रहे हो, तो डॉली चायवाला ने बताया, हम 20 से 25 साल से यहां चाय बेच रहे हैं और पहले ये दुकान मेरे बड़े भाई संभालते थे और अब मैं संभाल रहा हूं'. बता दें अब डॉली चायवाला दुनिया के फेमस चायवाला बन गए हैं.