काटने के बाद भी कैसे जिंदा रहता है केंचुआ? जान लीजिए जवाब
खासकर अगर बात करें कि केंचुआ काटने के बाद भी जिंदा कैसे रहता है, तो यह सवाल कई लोगों के मन में उठता है. तो चलिए आज इस सवाल का जवाब जानते हैं.
बता दें कि केंचुआ एक ऐसा जीव है जिसका शरीर खंडों में यानी कई भागों में बंटा होता है. इसके शरीर में 100 से 150 खंड होते हैं और हर खंड के बीच में छोटे-छोटे कनेक्शन से जुड़े होते हैं.
हर खंड में कुछ जरुरी अंग होते हैं, जो केंचुए के जीवन के लिए जरूरी होते हैं. इसके शरीर में दो मुख्य भाग होते हैं - अगला और पिछला. अगला भाग (जिसे सिर कहा जाता है) से खाना खाया जाता है और पिछला भाग शरीर के विभिन्न अंगों की गतिशीलता के लिए जिम्मेदार होता है.
जब केंचुआ काटा जाता है, तो इसका शरीर टूट सकता है, लेकिन इसका अगला हिस्सा और कई बार पिछला हिस्सा भी जीवित रहता है. इसका मुख्य कारण है कि इसका शरीर खंडों में विभाजित होता है और प्रत्येक खंड की अपनी स्वतंत्र जीवन क्षमता होती है.
केंचुए का शरीर इस तरह से संरचित होता है कि यदि शरीर के किसी एक हिस्से को नुकसान पहुंचता है, तो बाकी शरीर खुद को जीवित रखने की क्षमता रखता है. उदाहरण के लिए, अगर केंचुए का पिछला भाग कट जाए, तो यह जीवित रहने के लिए अपने दूसरे हिस्से से जरुरी पोषण प्राप्त कर सकता है.
हालांकि, अगर इसका सिर (अगला हिस्सा) कट जाता है, तो केंचुआ मर जाता है, क्योंकि सिर में इसका मस्तिष्क और अन्य जरुरी अंग होते हैं जो इसके जीवन को बनाए रखने के लिए जरूरी हैं.