कैसे देखते ही देखते अपनेे शरीर का रंग बदल लेता है गिरगिट, उसके शरीर में क्या होता है खास?
एबीपी लाइव | 01 Feb 2024 04:20 PM (IST)
1
गिरगिट जहां जाता है उसी तरह के रंग में ढल जाता है ताकि वो उस माहौल में ढलकर खुद को छुपा ले और उसे कोई ढूंढ न पाए.
2
ऐसा वो इसलिए कर पाता है क्योंकि उसकी त्वचा में खास तरह के सेल्स की परत होती है. उस परत में पिगमेंट भरा हुआ होता है.
3
वैज्ञानिकों के अनुसार जब गिरगिट के शरीर में तापमान कम या ज्यादा होता है तो ये सेल्स फैलने या सिकुड़ने लगते हैं.
4
जिसके चलते गिरगिट का रंग बदलता है. वहीं वैज्ञानिकों के अनुसार गिरगिट के मन केे अनुसार भी उसका रंग बदलता है.
5
गिरगिट का रंग बदलनेे का कारण सिर्फ छुपना नहीं होता, बल्कि वो रंग बदलकर अपने साथी गिरगिटों तक अपनी भाषा में संदेश भी पहुंचाते हैं.