भूत शीशे में कैसे दिखते हैं? AI ने तस्वीरों के जरिए बताया
दरअसल, वर्षों से भूतों को लेकर जो कहानियां सुनाई जा रही हैं, उनमें से ज्यादातर में ये बात होती है कि शीशे में भूत अपने असली रूप में दिखाई देते हैं. यानी अगर कोई भूत कमरे में है तो शीशे में देखने पर वो आपको दिखाई दे सकता है.
जबकि, विज्ञान कहता है कि भूत जैसी कोई चीज नहीं होती. शीशे के साथ लोग भूत को इसलिए जोड़ कर देखते हैं क्योंकि कई बार रात में शीशे में घर में मौजूद चीजों की आकृति दिखाई देती है, जिसे अंधेरे में लोग भूत समझ लेते हैं.
2010 में इटली के एक साइकोलॉजिस्ट Giovanni Caputo ने एक शोध किया. जिसमें उन्होंने लोगों को एक हल्की रौशनी वाले कमरे में जाकर 10 मिनट तक शीशे की तरफ देखने को कहा. जब सब ने ऐसा किया तो उनसे कहा गया कि अब आपको शीशे में जो दिखा उसके बारे में विस्तार से लिखिए.
आपको जानकर हैरानी होगी, 66 फीसदी लोगों को अपना चेहरा शीशे में बिल्कुल अलग दिखाई दिया. वहीं 40 प्रतिशत लोगों को शीशे में जानवर, अजीब सी आकृति और अपने मर चुके पैरेंट्स का चेहरा दिखाई दिया.
Giovanni Caputo ने इस पर कहा कि इंसान हमेशा से चीजों में चेहरे देखता आया है. कभी बादलों में, कभी सब्जियों में तो कभी पानी में. ऐसे में जब कोई इंसान किसी चीज के बारे में सोच रहा होता है और रात को डिम लाइट में वो शीशे की तरफ देखता है तो उसे उसमें वही छवि दिखाई देती है जैसी छवि उसने अपने दिमाग में बनाई होती है.