बिल्लियों के शरीर में छिपा है अनोखा रहस्य, जानिए कैसे 32वीं मंज़िल से भी गिर कर बच जाती हैं
बिल्लिया इस धरती की सबसे रहस्यमयी जीवों में से एक हैं. वो जिस तरह से रहती हैं, वैसे शायद ही कोई जीव रहता है. यही वजह है कि बहुत से लोग मानते हैं कि एक समय में बिल्लियां इस धरती पर राज करती थीं.
आपको बता दें, बिल्लियों के शरीर में कई तरह की शक्तियां होती हैं. जैसे कि वो छोटी सो छोटी जगह से भी बड़े आराम से निकल जाती हैं. इसके साथ ही वह ऊंची से ऊंची जगह से कूद कर बड़े आराम से बच जाती हैं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में एक बिल्ली एक अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल से गिरने के बाद भी बच गई. ऐसे में सवाल उठता है कि बिल्लियां आखिर इतनी ऊंचाई से गिरकर भी बच कैसे जाती हैं?
आपको बता दें, साल 1987 में हुए एक रिसर्च में न्यूयॉर्क के एक पशु चिकित्सालय से ऐसी 132 बिल्लियों की जानकारी ली गई, जो ऊंची इमारतों से गिर गई थीं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से 90 प्रतिशत बिल्लियां बच गईं, जबकि सिर्फ 37 प्रतिशत को ही इलाज की जरूरत पड़ी. एक बिल्ली तो 32वीं मंज़िल से गिरी थी. इसके बाद भी उसका सिर्फ एक दांत टूटा और फेफड़े में तकलीफ हुई थी, बाद में उसे भी छोड़ दिया गया.
पशु चिकित्सकों का मानना है कि इसका जवाब भौतिकी, विकासवाद शास्त्र और शरीर विज्ञान में छिपा है. वर्जीनिया टेक विश्वविद्याल में बायोकेमिस्ट जेक सोका इस बारे में कहती हैं कि बिल्लियों का ऊंचाई से गिरकर बच जाना कोई हैरानी वाली बात नहीं है.