बिना ब्रश किए कैसे चमकते रहते हैं जानवरों के दांत, आखिर इन्हें कैविटी क्यों नहीं होती?
यह सवाल उठता है कि जानवर जब कभी ब्रश या टूथपेस्ट नहीं करते, तब भी उनके दांत इतने मजबूत कैसे रहते हैं? जबकि हम इंसानों को कई तरह की प्रॉब्लम्स होने लगती हैं.
यहां तक कि इंसानों के मुकाबले जानवरों के दांत तो इतने मजबूत होते हैं कि वे एक ही झटके में मोटी सी मोटी चीज को ही काट डालें.
वहीं कई जंगली जानवर जो मांस खाते हैं, उनके भी दांव हमेशा साफ रहते हैं. चलिए इसका कारण जान लेते हैं.
जानवरों के दांत हम इंसानों से बहुत ज्यादा मजबूत होते हैं. इसका कारण यह है कि वे खुद-ब-खुद दांतों को साफ करते रहते हैं.
जानवर पेड़ों की छाल, रेशेदार भोजन और हड्डियां चबाकर खुद के दांत साफ करते हैं. कई ऐसे पेड़ों की छाल भी वे चबाते हैं, जिनमें औषधीय गुण होते हैं और वे बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं.
जानवर हम इंसानों की तरह मीठा या प्रोसेस्ट फूड नहीं खाते. उनका खाना बहुत ही प्राकृतिक होता है, जिससे उनके दांत कमजोर नहीं होते.