कैसे और क्यों मिला इस नदी को राष्ट्रीय नदी का दर्जा
एबीपी लाइव | 25 Apr 2024 07:56 PM (IST)
1
भारत सरकार द्वारा गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा भी दिया गया है. ऐसे में चलिए आज जानते हैं कि किसी नदी को राष्ट्रीय दर्जा कैसे दिया जाता है.
2
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने का फ़ैसला लिया गया था. जिसकी घोषणा 4 नवंबर 2008 को की गई.
3
इस फ़ैसले का उद्देश्य गंगा नदी के कायाकल्प हेतु जनसहभागिता बढ़ाना है. उस दौरान गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन भी हुआ था.
4
इस संबंध में तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि देशवासियों के बीच गंगा का विशेष महत्व है, इसलिए हमारी ये ज़िम्मेदारी है कि गंगा को प्रदूषण मुक्त कर आदर्श नदी का रूप दिया जाए.
5
उत्तराखंड राज्य में अलकनंदा और भागीरथी नदियाँ मिलकर गंगा नदी बनाती हैं. विशाल मैदानी इलाक़े से होकर बहती हुई ये नदी बंगाल की खाड़ी में जाकर मिल जाती है.