Phone Hacking: कैसे हैक होता है फोन, कैमरे से लेकर गैलरी तक...कुछ भी एक्सेस कर सकते हैं हैकर्स
नेताओं के इन आरोपों के बाद एक बार फिर फोन हैकिंग और पर्सनल जानकारी की चर्चा शुरू हो चुकी है.
अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे फोन को हैक कर लिया जाता है. दरअसल इसके लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल होते हैं.
फोन हैकिंग के लिए आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल भी किया जाता है, जिसके बाद आपके फोन पर किसी दूसरे का कंट्रोल होता है.
कई ऐसी ऐप्स भी होती हैं, जिन्हें डाउनलोड करने पर और उन्हें परमिशन देने पर वो आपके फोन में झांककर सब कुछ देख सकते हैं.
आईफोन या फिर ज्यादा सिक्योरिटी वाले फोनों को किसी बड़े स्पाइवेयर से हैक किया जाता है.
कई देशों के पास ऐसी स्पाइवेयर टेक्नोलॉजी है, जिससे किसी का भी फोन हैक किया जा सकता है. यूजर को पता भी नहीं चल पाता है कि उसका फोन हैक है.
एक बार फोन हैक होने या उसमें स्पाइवेयर घुसने के बाद आपके कैमरे, फोटो गैलरी और ई-मेल्स सब कुछ कोई दूसरा देख सकता है. यहां तक कि आपकी बातचीत भी सुनी जा सकती है.