ब्रम्हांड में इस ग्रह पर तापमान होता है 575 डिग्री, यहां की बारिश ऐसी की सुनकर उड़ जाएंगे होश
एबीपी लाइव | 30 Jun 2024 10:00 AM (IST)
1
इस तापमान को सुनकर आप हैरान रह गए हों तो बता दें कि इस ग्रह पर होने वाली बारिश भी आपके होश उड़ा देगी.
2
दरअसल इस ग्रह पर तेजाब की बारिश होती है, ऐसे में यहां के तापमान के अलावा बारिश भी किसी को मारने के लिए काफी है.
3
दरअसल ये वीनस ग्रह है, वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. हालांकि वैज्ञानिक मानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब यहां जीवन की संभावना थी.
4
खास बात ये भी है कि इस ग्रह पर एक दिन पृथ्वी के 243 दिनों के बराबर होता है. यहां का एटमॉस्फियर 96 प्रतिशत कार्बन डाइ ऑक्साइड से बना हुआ है.
5
यही वजह है कि ये सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है. हालांकि पृथ्वी से मिलता-जुलता ग्रह होने की वजह से वैज्ञानिक इसे पृथ्वी का सिस्टर ग्रह भी कहते हैं.