इस देश में लोग खेलते हैं आटे की होली, जानिए कैसे शुरू हुई परंपरा
एबीपी लाइव | 30 Mar 2024 05:28 PM (IST)
1
दरअसल हम ग्रीस की बात कर रहे हैं. जहां लोग एक-दूसरे पर आटा फेंककर 'फ्लोर वार' यानी आटा युुद्ध नाम का कार्निवाल मनाते हैं.
2
ये फेस्टिवल मार्च में एथेेंस से 200 किमी की दूरी पर स्थित गैलेक्सीडी में आयोजित किया जाता है. इस दौरान लोग सड़कों पर आकर एक-दूसरे पर रंगीन आटा फेंंकते हैं.
3
रिपोर्ट्स की मानें तो आटा युद्ध की शुरुआत 19वीं शताब्दी में ओटोमन साम्राज्य के प्रतिरोध के प्रतीक के रूप में हुई थी.
4
उस समय ओटोमन साम्राज्य का ग्रीस पर शासन हुआ करता था. ऐसे में उस समय में वहां कार्निवाल मनानेे की मनाही कर दी गई थी.
5
ऐसे में शासन का विरोध करने के लिए स्थानीय लोगों ने चेहरे पर राख पोतकर सड़कों पर नाचना शुरू कर दिया. जिसने बाद में एक फेस्टिवल का रूप ले लिया. इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए लोग दूर-दूर से ग्रीस पहुंचते हैं.