T-Shirt पहनते तो हैं... लेकिन क्या जानते हैं इसमें T का क्या मतलब होता है?
टी-शर्ट 19वीं शताब्दी में इस्तेमाल किए जाने वाले अंडरगारमेंट्स से विकसित हुई थी और 20वीं सदी के मध्य में यह अंडरगारमेंट्स से आगे बढ़कर सामान्य उपयोग वाले कपड़ों में परिवर्तित हो गई.
इसने जब पॉप कलचर में एंट्री की तो इसे टी-शर्ट कहा जाने लगा. T-Shirt यानी टॉल शर्ट, जिसकी लेंथ घुटने तक होती थी.
T-Shirt में T का अर्थ टॉल के अलावा टैंक टॉप और टी-शेप से भी होता है. क्योंकि यह आकार में T शेप जैसी दिखती है इसलिए इसे टी-शर्ट कहा जाने लगा.
अंडर शर्ट के बाद T-Shirt को यूएस नेवी के जवानों की यूनिफॉर्म का हिस्सा भी बनाया गया था. वहीं, T- Shirt को पहली बार कोका कोला कंपनी ने ब्रांड प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया था और तभी से टी-शर्ट को अंडर शर्ट की जगह लोगों ने अकेले पहनना शुरू कर दिया था.
साल 2019 में हुई IndexBox की रिसर्च के हिसाब से सबसे ज्यादा चीन, उसके बाद यूएसए और फिर बाद इंडिया के लोग टी-शर्ट पहनते हैं.
आजकल बहुत सारे फैब्रिक्स में T-Shirt बनने लगी है. लेकिन, अभी भी कॉटन और पॉलिस्टर फैब्रिक की टी-शर्ट मार्केट में सबसे ज्यादा देखी जाती हैं.