Mughal Monuments: तबाही के अलावा भारत को ये शानदार चीजें दे गए मुगल, हर कोई करना चाहता है दीदार
लिस्ट में सबसे पहला नंबर ताजमहल का है, जो कि विश्व प्रसिद्ध इमारतों में से एक है. इस भव्य मकबरे को शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था.
शाहजहां के द्वारा लाल किला भी बनवाया गया था. इसको लाल बलुआ पत्थर से बनवाया था, जिसका निर्माण 1639 में शुरू हुआ था. हर 15 अगस्त के मौके पर पीएम यहीं पर तिरंग फहराते हैं.
कुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊंची मीनारों में एक है. 1200 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक ने इसका निर्माण कराया था. यह लाल बलुआ पत्थर से बनी वास्तुकला है.
जामा मस्जिद बेहतरीन वास्तुकला का एक नायाब नमूना है. इसे भी शाहजहां ने बनवाया था. यह अपनी भव्यता के लिए जानी जाती है.
फतेहपुर सीकरी का बुलंद दरवाजा मुगल सम्राट अकबर ने 1601 में गुजरात पर विजय प्राप्त करने के बाद बनवाया था. यह दुनिया के सबसे ऊंचे प्रवेश द्वार में से एक है.
हुमायूं का मकबरा अकबर ने अपने पिता की याद में बनवाया था. यह भी अपने इतिहास और वास्तुकला के लिए जाना जाता है.
आगरा का किला ताजमहल के बाद सबसे प्रसिद्ध स्मारकों में से एक मानी जाती है. यह दिल्ली के लाल किले से प्रेरित है, जिसे शाहजहां ने बनवाया था.