इस छोटे से देश में होता है सरसों का सबसे ज्यादा उत्पादन, लिस्ट में इन देशों के भी नाम
एबीपी लाइव | 02 Mar 2024 11:37 AM (IST)
1
बता दें इस देश का नाम नेपाल है. जी हां, नेपाल में एक साल में लगभग 2,30,0050 टन सरसों का उत्पादन होता है.
2
वहींं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रूस का नाम आता है. रूस में एक साल में 1,83,426 टन सरसों का उत्पादन होता है.
3
वहींं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कनाडा का नाम आता है. शायद जानकर आपको आश्चर्य हो कि कनाडा में एक साल में 1,61,781 टन सरसों का उत्पादन होता है.
4
वहींं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मलेशिया का नाम आता है. जहां एक साल में 1,44,236 टन सरसों का उत्पादन होता है.
5
सरसों का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले देशों में पांचवे नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका का नाम आता है. जहां एक साल में 45, 940 टन सरसों का उत्पादन होता है.