होली का हर रंग क्या कहता है, कितने अलग होते हैं हर रंग के मतलब?
होली के नजदीक आते ही उसकी खुमारी लोगों पर सिर चढ़कर बोलने लगी है. बाजार से लेकर घरों में भी इस त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस त्योहार में सबसे महत्वपूर्ण हैं उसके रंग, जिसके बिना होली का त्योहार फीका है.
क्या आप जानते हैं कि होली के हर रंग का एक अलग मतलब होता है. हर रंग हमें एक संदेश देता है. इसलिए अगर आप किसी को रंग लगाने जा रहे हैं, तो उसका मतलब भी आपको पता होना चाहिए.
होली के दिन गुलाबी रंग दोस्ती, दयालुता और स्नेह का प्रतीक होता है. आप इस रंग को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लगा सकते हैं. साथ ही यह रंग उन्हें भी लगा सकते हैं, जो आपकी केयर करते हैं.
होली के दिन पीला रंग का इस्तेमाल सुख-शांति और मेंटल ग्रोथ का प्रतीक होता है. आप इस रंग को अपने से बड़े और गुरुओं को लगा सकते हैं. यह रंग ज्ञान और प्रसन्नता का भी प्रतीक है.
होली पर लाल रंग भी बेहद खास होता है.यह रंग आप अपने जीवनसाथी या प्रेमी को लगा सकते हैं. दरअसल, यह रंग प्यार, ऊर्जा और साहस को दर्शाता है.
इसी तरह होली पर नीला रंग स्थिरता, शांति का प्रतीक है. वहीं हरा रंग नई शुरुआत की तरफ इशारा करता है. आप हरा रंग अपने से छोटी उम्र के लोगों और बच्चों पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.