इस सांप की कीमत है करोड़ों में, एक भी बिक जाए तो आ जाएगी लग्ज़री कार!
ग्रीन ट्री पाइथन सांप की सबसे महंगी प्रजातियों में से एक है. इसके रंग यानी ग्रीन शेड्स के कारण यह सांप बेहद खूबसूरत लगता है. द रिचेस्ट डॉट कॉम के मुताबिक, ग्रीन ट्री पाइथन करीब दो मीटर तक लंबा और 1.5 से 2 किलो तक वजनी हो सकता है.हालांकि, फीमेल ग्रीन ट्री पाइथन थोड़ी ज्यादा भारी हो सकती है. लंबाई में भी मादा ग्रीन ट्री पाइथन नर से अधिक होती है.
यह प्रजाति काफी दुर्लभ मानी जाती है और बहुत कम नजर आती है. इन्हे आमतौर पर इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में देखा जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है. असल में सुंदरता की वजह से इस सांप की डिमांड काफी ज्यादा है. जिस वजह से यह इतना महंगा बिकता है. इसका हरा रंग, नाजुक सफेद पैटर्न और एक विशिष्ट हीरे के समान सिर का आकार इसके आकर्षण को बढ़ा देता है.
यह सांप आमतौर पर कीड़े-मकौड़ों और छोटे जानवरों का शिकार कर अपना पेट भरता है. सांपों की यह खास प्रजाति कुछ सिर्फ कुछ ही देशों में पाई जाती है और पेड़ों पर रहता है.
हालांकि, ग्रीन ट्री पाइथन सबसे महंगा सांप है, लेकिन एक नीले रंग का पायथन सांप भी होता है. यह भी काफी रेयर है. जंगलों में ग्रीन ट्री पाइथन का व्यवहार कैसा होता, यह अभी देखा नहीं गया है.