फोन उठाएं या मैसेज भेजें, सबसे पहले Hello ही क्यों बोलते हैं हम?
एबीपी लाइव | 20 Nov 2024 06:55 PM (IST)
1
अक्सर बोला जाने वाला शब्द हैलो कब और कैसे ईजाद हुआ आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी.
2
दरअसल, टेलीफोन के अविष्कारक अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने इस शब्द का इस्तेमाल पहली बार किया था ऐसा कई लोग दावा करते हैं. ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम मारगेट हैलो था, बस यहीं से इस शब्द की शुरुआत हुई.
3
दरअसल, टेलीफोन का आविष्कार कर ग्राहम बेल ने सबसे पहला कॉल अपनी गर्लफ्रेंड मारगेट हैलो किया, जिसके बाद उन्होंने पहली बार मारगेट को फोन पर हैलो कहकर संबोधित किया था.
4
इसी के बाद से ऐसा चलन चला कि हर कोई फोन कॉल उठाते वक्त और किसी को भी मैसेज भेजते वक्त हैलो का इस्तेमाल किया करता है.
5
हैलो शब्द को किसी भी नए शख्स को संबोधित करने के लिए भी किया जाता है जिससे आप पहली बार मिल रहे होते हैं. लेकिन दावे के रूप में अक्सर ग्राहम बेल का ही उदाहरण दिया जाता है.