दुबई में ऐसा क्या है कि वहां से लोग काफी सोना लाते हैं? वहां इसका भाव क्या रहता है?
दुबई में 1 ग्राम सोने का भाव 216.00 AED है. इस हिसाब से 10 ग्राम सोने का मूल्य 2160 AED हुआ. इसे रुपये में कन्वर्ट करें तो यह 44107 रुपये पड़ता है. यानी दुबई से खरीदा गया सोना करीब 45 हजार के भाव से मिलता है, जबकि भारत में सोने का भाव ज्यादा है.
वहां से सोना खरीदने का दूसरा कारण ये है कि दुबई के सोने की शुद्धता ज्यादा मानी जाती है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दुबई का सोना बाकी देशों के मुकाबले काफी अच्छा होता है.
दुबई से सोना खरीदने का एक कारण यह भी है कि वहां सोने पर काफी बारीक काम किया जाता है और जिसका डिजाइन काफी अच्छा होता है. इस तरह वहां से सोना खरीदने पर भारतीयों को भारत से अलग डिजाइन मिल जाते हैं.
विदेश से सोना लाने की भी एक सीमा होती है. कस्टम ड्यूटी, सामान के साथ-साथ विदेश में रहने की अवधि पर भी निर्भर करती है. अगर कोई व्यक्ति सालों से विदेश में रह रहा है तो उन्हें कुछ छूट दी जाती है. वहीं, अगर कोई 3-4 दिन के लिए ही विदेश गया था तो उसके लिए नियम अलग है. लगभग एक साल से विदेश में रहने वाला (महिला) अपने साथ 40 ग्राम तक सोना ला सकता. वहीं, पुरुष अपने साथ 20 ग्राम तक सोना ला सकते हैं.
अगर कोई टूर पर गया है तो वो पुरुष 50 हजार रुपये और महिलाएं 1 लाख रुपये तक का सोना खरीद सकती है. नियम के अनुसार, परिवार के अन्य सदस्य भी सोना खरीद सकते हैं. इस तरह आप सोना बढ़ा भी सकते हैं.