आपके बालों में भी होता है सोना? ये बात हम नहीं साइंस कहती है
शोधकर्ताओं का अनुमान है इंसान के शरीर का 2.5% द्रव्यमान धातुओं से बना है. जैसे लोहा, कोबाल्ट, तांबा, जस्ता, कैल्शियम आदि.
इनमें से कई धातुओं के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्य हैं. सोना पूरे शरीर में विद्युत संकेतों को प्रसारित करने में मदद करता है और हमारे जोड़ों को स्वस्थ भी रखता है.
बीबीसी साइंस फोकस के अनुसार, पृथ्वी पर मौजूद सोने के नैनो कणों को पौधे और जानवर अवशोषित कर लेते हैं. जिसके बाद खाद्य श्रृंखला खाद्य श्रंखला के जरिए वो हम तक भी पहुंचता है.
रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी भी तरह से सोने का सेवन नहीं करते हैं तो भी आपके शरीर में लगभग 2 मिलीग्राम सोना है. यह सोना हमारी स्किन और बालों में मौजूद होता है.
रिपोर्ट की मानें तो वयस्क लोगों की तुलना में तीन महीने से कम उम्र के बच्चों के बालों में अधिक सोना होता है. बच्चों को यह उनकी मां के स्तन के दूध से मिलता है.
फिलहाल शोधकर्ता इसपर का अध्ययन कर रहे हैं कि क्या सोना और अन्य धातुएं मानव अपशिष्ट से बरामद की जा सकती हैं.