एशिया के इन देशों में वर्क फ्रॉम होम का चलन सबसे कम, जानें चीन-जापान और कोरिया का हाल
दुनियाभर में वर्क फ्रॉम होम करने वालों का औसत 1.2 दिन प्रति सप्ताह है और यह सर्वे नवंबर 2024 और फरवरी 2025 के बीच भारत समेत 40 देशों में से 1 लाख 60 हजार से ज्यादा कर्मचारियों पर किया गया है.
इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के वक्त वर्क फ्रॉम होम की परंपरा पांच साल के बाद भी अमेरिका, कनाडा, यूके जैसे शहरों में अभी भी लागू है. इस लिस्ट में भारत का भी नाम है.
जबकि पूर्वी एशियाई देशों जैसे चीन, जापान और कोरिया में इसका बिल्कुल उल्टा चलन है. यहां पर लोग डेली ऑफिस जाकर काम करते हैं.
चीन, जापान और कोरिया में ज्यादातर लोग अभी डेली ऑफिस आते हैं. इसमें चीन में 0.6 लोग हर हफ्ते घर से काम करते हैं.
इसके अलावा जापान में यह आंकड़ा 0.7 दिन प्रति सप्ताह है और साउथ कोरिया में 0.5 दिन प्रति सप्ताह लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं.
इस लिस्ट में कनाडा टॉप पर है. वहां पर औसतन प्रति सप्ताह वर्क फ्रॉम होम काम करने वालों का आंकड़ा 1.9 फीसदी है.
इसके बाद यूके, फिनलैंड, जर्मनी, अमेरिका और फिर भारत का नाम शामिल है. सबसे कम आंकड़ा साउथ कोरिया का है.