Giraffe Drink Water:जिराफ कैसे पीता है पानी, क्योंकि मुंह आसानी से नहीं पहुंचता जमीन तक
दरअसल जिराफ का गर्दन इतना ऊंचा होता है कि उसको जमीन पर मुंह पहुंचाने के लिए बहुत दिक्कत होती है. इसीलिए जिराफ पानी पीने के लिए पैरों और गर्दन का बैलेंस बनाकर झुकता है, जिसके बाद पानी पीता है.
एक नर जिराफ करीब 18 फीट तक ऊंचा हो सकता है. इनकी गर्दन ही छह से आठ फीट की होती है, वहीं इनके पैरों की ऊंचाई लगभग 6 फीट होती है.
जंगलों में जिराफ खासकर पानी के लिए पहले आस-पास देखता है. ताकि कोई जानवर उस पर हमला ना करें. क्योंकि जिराफ जब पानी पीता है, उस वक्त वो अपने पैरों को बिल्कुल नीचे की तरफ झुका लेता है. अगर उस वक्त कोई जानवर उस पर हमला करता है, तो उसका तुरंत भागना मुश्किल होता है.
बता दें कि जिराफ मूल रूप से अफ्रीका का जानवर है, लेकिन अब यह दुनियाभर के कई देशों में पाया जाता है. जिराफ एक ऐसा जानवर है जो एक दिन में सिर्फ आधा घंटा ही सोता है और वो भी एक बार में सिर्फ पांच मिनट के लिए ही सोता है.
जिराफ भी ऊंट की ही तरह कई दिनों में सिर्फ एक बार ही पानी पीता है. दरअसल यह घास खाने वाला जानवर है, जिस वजह से इसके शरीर में हमेशा नमी बनी रहती है. इसलिए इसे ज्यादा जल्दी-जल्दी पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ती है. ऊंट की तुलना में जिराफ बिना पानी पिए ज्यादा चल सकता है.