खूब दिन से सुन रहे हैं G-20 का नाम, क्या आप जानते हैं इसमें G का क्या मतलब है?
जी-20 देशों के बारे में और इस संगठन के बारे में आपने कुछ सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर G-20 संगठन के नाम में G का क्या मतलब है?
पहले जानते हैं कि आखिर जी-20 है क्या? ये 20 देशों का समूह है. अब हर साल इन देशों के हेड ऑफ स्टेट एक जगह मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा करते हैं. पहले इसमें वित्त मंत्री ही शामिल होते थे, लेकिन इसका लेवल बढ़ा दिया गया.
जी20 की पहली बैठक साल 2008 में अमेरिका के वॉशिंगटन में हुई और हर साल सम्मेलन होता है. भारत में 18वां सम्मेलन है.
ये संगठन इसलिए अहम है, क्योंकि इस संगठन के जितने भी देश हिस्सा हैं, उनकी वैश्विस जीडीपी, व्यापार आदि में काफी हिस्सा है. जैसे दुनिया की 85 फीसदी जीडीपी इन देशों के पास ही है.
संगठन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किए, यूनाइटेड किंगडम, यूरोपियन यूनियन और अमेरिका देश शामिल हैं.
अगर जी-20 में जी की बात करें तो कई लोग इसे ग्लोबल मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. यहां जी का मतलब ग्रुप से है. दरअसल, इन देशों को ग्रुप ऑफ ट्वेंटीज कहा जाता है, इसलिए ये ग्रुप के लिए इस्तेमाल किया गया जी है.