किसी फिल्म की शूटिंग के लिए कितने रुपये में बुक होती है पूरी ट्रेन?
अगर आप फिल्म के लिए या किसी भी काम के लिए भारत में पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे बुक टैरिफ रेट के बारे में जानना होगा.
दरअसल, इंडियन रेलवे ने ये सुविधा उन लोगों को दी है जो एक पूरी की पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं. हालांकि, ट्रेन बुक करते समय रेलवे की कुछ शर्तें होती हैं जिन्हें आपको मानना होता है.
एफटीआर स्कीम के तहत कोई व्यक्ति, संस्था या फिर कोई राजनीतिक दल पूरी की पूरी ट्रेन बुक करा सकता है. हालांकि, इसके लिए आपको सबसे पहले रेल मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम IRCTC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस रजिस्ट्रेशन के लिए भी आपको कुछ पैसे भी देने होते हैं.
आपको बता दें, यह एफटीआर रजिस्ट्रेशन अधिकतम छह महीने तक वैलिड रहता है. यानी इन 6 महीनों में आपको जिस दिन ट्रेन चाहिए, उससे 30 दिन पहले आपको FTR रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
रजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे कई तरह की जानकारियां मांगी जाती हैं. आपको सभी जानकारियों वाले कॉलम हर चीज सही सही भरनी है.
इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक आप कम से कम 18 डिब्बे और अधिकतम 24 डिब्बों की ट्रेन बुक कर सकते हैं. इनमें दो एसएलआर यानी गार्ड के डिब्बे भी शामिल होते हैं, जो ट्रेन के आगे और पीछे लगाए जाते हैं. 18 डिब्बे के ट्रेन की सात दिन की बुकिंग के लिए आपको करीब नौ लाख रुपये जमा कराने होते हैं.