इस तरह की अनोखी आवाज निकालते हैं मेंढ़क कि झनझना जाएं कान, लेकिन उसेे सुन नहीं सकता इंसान
एबीपी लाइव | 10 Apr 2024 07:14 PM (IST)
1
ये आवाज कई जानवरों के लिए असहनीय होती है. माना ये जा रहा है कि मेंढक इस आवाज का इस्तेमाल शिकारी जानवरों को डराने या उनसे बचने के लिए करते हैं.
2
एक्टा इथोलॉजिका जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अमेरिका में पहली बार उभयचरों द्वारा इस अल्ट्रासाउंड का उपयोग किया गया है.
3
इनमें कई जानवरों के लिए कान फाड़ने तक तीव्रता रखने वाली आवाज थी. अध्ययन में पाया गया कि फिर भी इस आवाज को इंसान नहीं सुन सकते थे.
4
उभयचर जानवरों के कुछ संभावित शिकारी जानवर जैसे चमगादड़, कुतरने वाले जानवर और छोटे प्राइमेट इस तरह की आवाज निकालने और सुनने में सक्षम पाए गए हैं.
5
इसका एक मत ये भी निकला है कि इन मेंढकों की इस अल्ट्रासाउंड आवाज का मतलब शिकारी पर हमला करने के लिए किसी अन्य जानवर को आकर्षित करना होता है जो इन उभयचर जीव के लिए खतरा बन रहा था.