कभी उड़ने वाली छिपकली के बारे में सुना है? देखिए कैसी होती है यह
वर्ल्ड एटलस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में छिपकली की लगभग 6500 प्रजातियां हैं. इनमें से घरों में रहने वाली प्रजाति काफी आम है. छिपकलियों का आकार छोटे जेकॉस और गिरगिट से लेकर दस फीट लंबे कोमोडो ड्रैगन तक अलग-अलग होता है.
छिपकलियों की 16 फैमिली हैं. जिनमें से कुछ प्रजातियां जंगलों में रहती हैं तो कुछ नदियों के किनारे. कुछ के पैर नहीं होते हैं तो कुछ उड़ भी सकती हैं.
ड्रेको (Draco) अगमिड छिपकलियों का एक वंश है, जिसे उड़ने वाली छिपकली, उड़ने वाले ड्रेगन या ग्लाइडिंग छिपकली के रूप में भी जाना जाता है.
ये छिपकलियां झिल्लियों के माध्यम से उड़ान भरने में सक्षम हैं. ये ज्यादातर पेड़ों पर रहती हैं और कीट खाती हैं.
एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाने के दौरान ये अपनी झिल्लियों को फैला लेती हैं और ग्लाइड करती हैं.
ये भारत में दक्षिण के पहाड़ी जंगलों में भी पाई जाती हैं. ऐसी ही प्रजाति हाल ही में मिजोरम में भी मिली है. जिसके बारे में आईएफएस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है.