देश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में हैं इस राज्य के दो स्टेशन... यहां देखें लिस्ट
भारतीय रेलवे अपने 68 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबे ट्रैक, लगभग 13200 के करीब पैसेंजर ट्रेनों और 7325 स्टेशन के साथ दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. जिसमें लगभग 13 लाख से ज्यादा एंप्लॉयी काम करते हैं.
पश्चिम बंगाल का हावड़ा जंक्शन (Hawra Junction) देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. यहां कुल 23 प्लैटफॉर्म और 25 ट्रैक बने हुए हैं.
देश में सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की सूची में दूसरा स्टेशन भी पश्चिम बंगाल का ही है. देश का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन सियालदह है. जहां कुल 21 प्लैटफॉर्म और 28 ट्रैक मौजूद हैं. सियालदह स्टेशन पर तीन स्टेशनल टर्मिनल है. यहां नॉर्थ टर्मिनल में 13 और साउथ टर्मिनल में 7 प्लैटफॉर्म हैं. सियालदह स्टेशन की स्थापना 1869 में हुई थी.
मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) देश का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. यहां कुल 18 प्लैटफॉर्म्स बने हुए हैं. यह मुंबई का यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है.
इस लिस्ट में चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन चौथे नंबर पर है. यहां कुल 17 प्लैटफॉर्म्स हैं, जिनमें से 5 प्लैटफॉर्म्स को खासकर सब-अर्बन ट्रेन के लिए रखा गया है, जबकि12 प्लैटफॉर्म्स से लॉन्ग डेस्टिनेशन ट्रेनों का संचालन होता है.
राजधानी दिल्ली का रेलवे स्टेशन देश का पांचवां सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. इसमें कुल 16 प्लैटफॉर्म और 18 ट्रैक बने हुए हैं. फ्रीक्वेंसी ऑफ ट्रेन के लिहाज से भी यह बहुत व्यस्त रहता है.