जब इतिहास में पहली बार एक जानवर ने कराया सीटी स्कैन, जानिए रिपोर्ट में क्या आया था
पहली बार जिस जानवर का सीटी स्कैन हुआ वो कोई और जीव नहीं बल्कि एक कछुआ था. कुछ दिनों पहले ही ऐसा हुआ था.
दरअसल, अमेरिका के कुक म्यूजियम ऑफ नेचुरल साइंस में साल 2019 से एक कछुआ रह रहा था, इसी के इलाज के लिए डॉक्टरों ने पहली बार एक जानवर का सीटी स्कैन किया था.
ये कछुआ कुक म्यूजियम ऑफ नेचुरल साइंस में साल 2019 से रह रहा था. दरअसल, कुछ वर्षों पहले ये मछली पकड़ने वाले कांटे में फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गया था और तब से यहीं रह रहा था.
डॉक्टरों ने जब इसे वापिस समु्द्र में छोड़ने का सोचा तो म्यूजियम के कुछ लोगों का मानना था कि अगर ये कछुआ पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ होगा तो खुले समुद्र में जाते ही इसकी तबियत और बिगड़ जाएगी.
यही वजह थी कि कुक म्यूजियम ऑफ नेचुरल साइंस के लोग इसे हॉस्पिटल ले गए और वहां इसका सीटी स्कैन कराया. डॉक्टरों ने जांच में पाया कि कछुआ कई गंभीर स्वास्थ समस्याओं से जूझ रहा था.
इसके बाद डॉक्टरों ने सलाह दी कि इसे समुद्र में छोड़ने की बजाय कुक म्यूजियम ऑफ नेचुरल साइंस में ही रखा जाए और इसका प्रॉपर इलाज कराया जाय.