अगर देश का पहला नागरिक राष्ट्रपति होता है... तो दूसरा तीसरा और चौथा कौन?
भारत में राष्ट्रपति को देश का पहला नागरिक कहा जाता है. यह बात लगभग सभी जानते हैं. राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के कमांडर होते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रपति देश के कई प्रमुख पदों पर नियुक्ति भी करते हैं. वर्तमान में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी भारत की राष्ट्रपति हैं.
देश का दूसरा नागरिक उपराष्ट्रपति को कहा जाता है. वर्तमान में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हैं. इस तरह वो देश के दूसरे नागरिक हैं.
भारत में प्रधानमंत्री देश को देश का तीसरा नागरिक कहा जाता है. इस तरह राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बाद नरेंद्र मोदी जोकि देश के प्रधानमंत्री हैं, देश के तीसरे नागरिक हुए.
भारत में अलग-अलग राज्यों के गवर्नर देश के चौथे नागरिक होते हैं. उदाहरण के लिए आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की गवर्नर हैं और इस तरह वो देश की चौथी नागरिक हैं. उनकी तरह ही बाकी राज्यों के राज्यपाल भी देश के चौथे नागरिक होते हैं.
भारत का पूर्व राष्ट्रपति पांचवां नागरिक होता है. इस प्रकार से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के पांचवें नागरिक हुए. इनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पटेल भी देश की पांचवीं नागरिक हैं.
अब बात आती है देश के छठे नागरिक की. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और लोकसभा के स्पीकर देश के छठे नागरिक होते हैं.