हर भारतीय खरीद सकता है ये शानदार पिस्टल, मात्र 2000 रुपये में बुक करा सकते हैं
हालांकि, हम जिस बंदूक की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत भी कम है और इसे हर भारतीय अपने पास रख सकता है. सबसे बड़ी बात कि इस बंदूक को इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बनाया है.
हम जिस पिस्टल की बात कर रहे हैं Ashani MK सीरिज की बंदूके हैं. इनकी रेंज 15 से 18 मीटर की होती है और सबसे बड़ी बात कि ये सभी पिस्टल 0.32 बोर की बंदूकें हैं. इनका इस्तेमाल अपनी सुरक्षा के लिए ही किया जा सकता है.
देखने में काफी खूबसूरत इन बंदूकों की कीमत भी बाकी बंदूकों से कम है. वहीं इनकी खासियत की बात करें तो इनका बैरल लेंथ 91.44mm का है. इसके अलावा इनकी तीन किस्में हैं, जिनमें 8,10 और 12 राउंड कैपिसीटी वाली मैग्जीन मिलती है.
इनके वजन की बात करें तो हर Ashani MK सीरिज की बंदूक करीब 680 ग्राम के आसपास का है. हालांकि, इन्हें खरीदने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा की होनी चाहिए और आपके पास बंदूक रखने का लाइसेंस होना चाहिए.
वहीं इन बंदूकों की कीमत की बात करें तो ये 1 लाख से लेकर 1.5 लाख के बीच हैं. हालांकि आप इन बंदूकों को महज 2000 रुपये में बुक करा सकते हैं.