हाथियों की दर्दनाक ट्रेनिंग...एक बार देख लेंगे तो हाथी के ऊपर सवारी करने की सोचेंगे भी नहीं!
कई मेलों में, टूरिस्ट प्लेस या फिर शादी वगैहरा में आपने कुछ हाथी देखे होंगे. ये हाथी जंगली हाथियों की तरह नहीं होते हैं, बल्कि काफी समझदार होते हैं. जैसे अगर आप इन्हें पैसे देंगे तो मालिक को दे देंगे और बच्चों का मनोरंजन भी करेंगे. उस वक्त तो आप हाथी की इस ट्रेनिंग को देखकर काफी खुश होते हैं.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हाथी के समझदार बनने या फिर ट्रेनिंग लेने के पीछे एक दर्दनाक सफर होता है. दरअसल, जब हाथी को ट्रेनिंग दी जाती है तो उसके साथ ही हाथी को काफी यातनाएं भी सहन करनी होती है.
हाथी को चीजें सीखाने के लिए लोहे की चेन और रस्सियों से बांधकर रखा जाता है. उस दौरान हाथी दर्द से कहराता हुआ नजर आता है और तड़पता नजर आता है. लेकिन, बेबस होने के चलते वहां ही हाथी को यातनाएं सहन करनी पड़ती है.
हाथी पर होने वाले टॉर्चर पर कई डॉक्यूमेंट्री भी बनी है और उनमें हाथियों के इस दर्द को दिखाया गया है. आप इन तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि हाथियों को किस तरह रखा जाता है. पूरी तरह रस्सियों से बंधा विशालकाय हाथी भी बेचारा नजर आ रहा है.
यहां तक कि हाथियों को आग से जलाकर, डंडों से पीट-पीटकर डराया जाता है और किसी एक काम के लिए ट्रेंड किया जाता है.
इन डॉक्यूमेंट्री से ही लिए गए फोटो में आप देख सकते हैं कि हाथियों पर कितना जुल्म किया जाता है और किस तरह उन पर अत्याचार किया जाता है.