Election 2023: चुनाव में क्या EVM से भी डाले जा सकते हैं फर्जी वोट?
विधानसभा चुनावों के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगीं. 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होंगे.
पिछले कई सालों से चुनाव में वोट डालने के लिए ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है. जिसे सबसे ज्यादा सिक्योर माना जाता है.
ईवीएम और इसके इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में हमेशा कई सवाल रहते हैं. जिनके बारे में लोग जानना चाहते हैं.
एक सवाल ये भी है कि क्या ईवीएम से फर्जी वोटिंग हो सकती है? कई लोग सोचते हैं कि इस मशीन से बटन दबाकर फर्जी वोटिंग की जा सकती है.
ईवीएम से फर्जी वोट डालना काफी मुश्किल काम है. क्योंकि ये एक वोट एक व्यक्ति के सिद्धांत पर काम करती है. एक वोट डालते ही मशीन लॉक हो जाती है और जब तक पीठासीन अधिकारी नहीं चाहता, तब तक दूसरा वोट नहीं डाल सकते हैं.
यानी अगर किसी ने ईवीएम लूट भी ली, तब भी वो इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है. साथ ही किसी भी तरह के फर्जी वोट नहीं डाल सकता है.