गाय की डकार से बढ़ रहा धरती का तापमान? क्या है वजह
एबीपी लाइव | 02 Feb 2024 08:55 PM (IST)
1
दरअसल गाय की डकार में मीथेन गैस एमिशन में बड़ा योगदान देती है. इस प्रोसेस को एंटरिक फर्मेंटेशन कहा जाता है.
2
गाय की पाचन क्रिया में शुगर को सरल मॉलिक्ययूल में बदल जाता है. जिससे वो ब्लड स्ट्रीम में आसानी से मिल जाए.
3
इस प्रक्रिया में मीथेन गैस भी बन जाती है. वहीं गाय की बड़ी आंत में कुछ मीथेन गैस बनती है. बता दें मीथेन गैस शक्तिशाली ग्रीनहाउस गैस है जो धरती के तापमान को गर्म करने में बड़ी भूमिका अदा करती है.
4
रिपोर्ट के अनुसार पशुओं से, मुख्य रूप से गाय से वैश्विक ग्रीनहाउस गैस एनिशन का 14.5 प्रतिशत पैदा होता है.
5
दावेे के अनुसार गाय और बकरी जैसे पशु एक दिन में 250 से 500 लीटर के बीीच मीथेन गैस का उत्पादन करते हैं.