चील या इंसान... कौन ज्यादा दूर तक देख सकता है?
किसी और पक्षी या किसी और पशु का नाम क्यों नहीं लिया जाता कभी सोचा है आपने. चील का ही नाम इसलिए लिया जाता है क्योंकि चील की नजर बेहद तेज होती है.
एक इंसान की नॉर्मल आईसाइट 20 फीट होती है. आईसाइट नापने 20/20 के पैमाने पर मापी जाती है. जिसमें अगर किसी की 20/20 है. तो वह नॉर्मल है.
यानी वह इंसान 20 फीट तक देख सकता है. अगर किसी की आई साइट 20/15 या फिर 20/10 है. तो 15 फीट और 10 फीट ही देख सकता है.
अक्सर लोगों के मन में एक ख्याल आता है. इंसान ज्यादा दूर तक देख सकता है. या फिर एक चील ज्यादा दूर तक देख सकती है.
तो बता दें एक चील की नजर इंसान की नजर से चार गुना दूर तक देख सकती है. यानी अगर किसी चीज को इंसान 2 फीट दूर से देख पा रहा है. तो चील उसे 8 फीट दूर से ही देख सकती है.
इंसानों को तो छोड़िए कोई और अन्य पक्षी भी चील की पैनी और तेज नजर का मुकाबला नहीं कर सकते. यानी कहे तो चील की नजर दुनिया में सबसे तेज होती है.