गोल ही क्यों होती है सोशल मीडिया प्रोफाइल में लगी डीपी, कोई खास वजह या बरसों से चल रहा एक ही पैटर्न?
सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते समय लोग सबसे ज्यादा ध्यान अपनी डीपी पर देते हैं. अक्सर लोग अपनी सबसे सुंदर तस्वीर को ही डीपी पर लगाते हैं.
हालांकि, फोटो अपलोड करते समय फोटो चौकोर होती है, लेकिन डीपी लगने के बाद वो हमें गोल आकृति में दिखाई देती है. चलिए अब जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है.
दरअसल, इसके पीछे एक सामान्य सा लॉजिक है. इसे ऐसे समझिए कि अगर किसी तस्वीर को आपकी प्रोफाइल पर छोटा कर के दिखाना है तो उसे चौकोर में इसलिए नहीं रख सकते, क्योंकि चौकोर होने पर कोनों की वजह से फोटो का कुछ हिस्सा कट जाएगा और वो देखने में अजीब लगेगी.
जबकि, अगर फोटो गोल आकृति में दिखाई देगी तो उसमें आपके चेहरे का सही शेप नजर आएगा. दरअसल, इंसान के चेहरे का शेप गोल होता है, इसलिए गोल फ्रेम में चेहरा सही दिखता है.
आपको बता दें, पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रोफाइट फोटो स्क्वायर में ही नजर आती थी. लेकिन बाद में इसे अपडेट कर के सर्कल शेप में कर दिया गया. इसके बाद से हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपी सर्कल शेप में ही नजर आती है.