कलर ब्लाइंड होते हैं कुत्ते और ये वाला कलर तो बिल्कुल नहीं देख पाते हैं...

अगर आप एक डॉग लवर हैं, तो ये जानने के बाद शायद आपको बुरा लग सकता है कि आपका कुत्ता वर्णांध (कलर ब्लाइंड) है. ऐसा हम नहीं, बल्कि एक अध्ययन का कहना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस अध्ययन का कहना है कि कुत्ता हरे और लाल रंग में फर्क नहीं कर पाता है. इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ बारी के वैज्ञानिकों ने ये रिसर्च की थी. जिसमें हैरान कर देने वाली बात सामने आई थी.

हालांकि, कई और अध्ययनों में यह भी सामने आया था कि कुत्तों की दृष्टि कमजोर होती है. इंसान की आंखों की तुलना में उनकी आंखों को किसी भी चीज का विजुअल 8 गुना खराब दिखता है.
रिसर्च में सामने आया कि जिस तरह कुछ इंसान वर्णांध होते हैं, उसी तरह इस जानवर को भी हरे और लाल रंग को समझने में परेशानी होती है.
यूनिवर्सिटी ऑफ बारी के मार्सले सिंसिंशी ने डॉग ट्रेनर्स को सलाह दी कि कुत्तों को घास में ट्रेनिंग देते समय लाल कपड़े पहनने न पहने. इससे उन्हें परेशानी होती है. इसके अलावा अगर आप एक डॉग ऑनर हैं तो कुत्ते के साथ खेलते समय हरे और लाल रंग के खिलौने इस्तेमाल न करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -