सूर्योदय और सूर्यास्त के समय बदल जाता है ताजमहल का रंग? जानिए क्या है सच
ताजमहल का मुख्य हिस्सा संगमरमर से बना है. संगमरमर एक पारदर्शी पत्थर है जो प्रकाश को सोख लेता है और उसे वापस भेजता है. सूर्य के प्रकाश की अलग-अलग किरणें संगमरमर से टकराकर अलग-अलग रंगों में परावर्तित होती हैं.
सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का प्रकाश सीधा ताजमहल पर पड़ता है. इस समय सूर्य का प्रकाश कमजोर होता है और इसमें लाल, नारंगी और गुलाबी रंग की किरणें अधिक होती हैं. ये किरणें संगमरमर से टकराकर ताजमहल को गुलाबी, सुनहरा या बैंगनी रंग का बना देती हैं.
ताजमहल का रंग बदलना भी कुछ हद तक दर्शक की दृष्टि पर निर्भर करता है. अलग-अलग कोण से देखने पर ताजमहल का रंग अलग-अलग दिखाई देता है.
इसके अलावा वातावरण में मौजूद धूल, धुआं और नमी भी ताजमहल के रंग को प्रभावित करते हैं.
वास्तविकता यह है कि ताजमहल का रंग वास्तव में बदलता है, लेकिन यह स्थायी नहीं होता है. सूर्य के प्रकाश की स्थिति के अनुसार ताजमहल का रंग लगातार बदलता रहता है.