क्या पालक या हरी सब्जियों में भी होता है पत्ता गोभी वाला कीड़ा? ये है सच
हरी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर खाना चाहिए. क्योंकि, इन सब्जियों में कई तरह के परजीवी कीड़े पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अक्सर कहा जाता है कि पत्ता गोभी वाला कीड़ा हमारे शरीर के जरिए दिमाग में घुस जाता है, जो गंभीर बीमारी का कारण बन जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह कीड़ा और किन सब्जियों में पाया जाता है.
पत्तागोभी में टेपवर्म (Tapeworms) पाए जाते हैं, जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. धागेनुमा यह कीड़ा इतना छोटा होता है कि इन्हें देखना काफी मुश्किल होता है.
पत्ता गोभी के अलावा टेपवर्म कई हरी सब्जियों में भी पाए जाते हैं, जिनमें पालक, अरबी के पत्ते, बैंगल, शिमला मिर्च और हरी धनिया शामिल है. ऐसे में इन सब्जियों के इस्तेमाल से पहले इन्हें अच्छे से धो लेना चाहिए.
रिपोर्ट के मुताबिक, टेपवर्म हमारे दिमाग और लीवर को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. सबसे गंभीर बात यह है कि टेपवर्म आंतों में पहुंचकर अपनी संख्या को बढ़ा सकते हैं, जिससे कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है.