क्या पृथ्वी के अलावा और भी ग्रहों पर लगता है सूर्य ग्रहण?
भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. भारतीय समयानुसाक यह रात को 9 बज के 12 मिनट पर लगना शुरू होगा. आज हम सूर्य ग्रहण से जुड़े कुछ और तथ्य जानेंगे.
जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है. तब सूर्य ग्रहण लगता है. और जब चंद्रमा की वजह से सूर्य पूरा ढक जाता है तो उसे पूर्ण सूर्य ग्रहण कहते हैं.
सूर्य ग्रहण को लेकर कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या सिर्फ पृथ्वी पर ही सूर्य ग्रहण लगता है. तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है.
पृथ्वी के अलावा मंगल ग्रह पर भी सूर्य ग्रहण लगने की घटना देखी जा चुकी है. साल 2013 में मंगल ग्रह पर सूर्य ग्रहण लगा था.
इसके अलावा बृहस्पति ग्रह पर भी सूर्य ग्रहण लग चुका है. साल 2004 में बृहस्पति ग्रह पर एक साथ तीन सूर्य ग्रहण लगे थे.
शनि ग्रह पर 15 साल में एक बार सूर्य ग्रहण लगता है. साल 2006 में आखिरी बार शनि ग्रह पर सूर्य ग्रहण की घटना हुई थी.