क्या छिपकली के गिरने से दूध हो जाता है जहरीला? जानें क्या है सच
ऐसे में क्या कभी सोचा है कि इसके पीछे की सच्चाई क्या है, क्या वाकई इसेे पीने से लोगों की मौत हो सकती है चलिए जानते हैं.
डॉक्टर्स के अनुसार, सबसे पहले तो इस भ्रांति को साफ कर दें कि छिपकली के दूध में गिरने से किसी की मौत हो जाती है. ऐसा कभी नहीं होता. डॉक्टर्स की मानें तो छिपकली के शरीर में जहर होने की बात भी सही नहीं है.
उन्होंने बताया कि छिपकली के दूध में गिरने से स्वास्थ्य को नुकसान होने का कारण दूसरा है. छिपकली कई जगहों पर घूमती है. उसके शरीर पर गंदगी बैठ जाती है. इस वजह से दूध गंदा हो जाता है.
लोगों के तबियत खराब होने की बात पर डॉक्टर्स कहना है कि फैली हुई भ्रांति की वजह से लोग बहुत डर जाते हैं. इस डर की वजह से कई बार लोगों को चक्कर आने लगते हैं.
इसके साथ ही दूध में थोड़ी गंदगी होने की वजह से पेट में दर्द या दस्त लग सकते हैं, हालांकि इससे किसी की मौत नहीं हो सकती. छिपकली की वजह से दूध जहरीला हो जाने की बात पूरी तरह गलत है.