बहुत लंबी जबान है...क्या वाकई होती है लंबी जीभ? जानें क्यों कही जाती है ये बात
आम बोलचाल की भाषा में इस मुहावरे का प्रयोग काफी ज्यादा होता है. लेकिन सवाल यह है कि यह मुहावरा आया कहां से? क्या वाकई इतनी लंबी जीभ होती है?
बता शुरू करने से पहले यह बता देना जरूरी है कि जीभ हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है. यह खाना खाने से लेकर बोलने जैसे कामों में आती है.
एक सामान्य इंसान की जीभ की लंबाई 7.9 सेंटीमीटर से 8.5 सेंटीमीटर के बीच की होती है. यानी 3.1 इंच से लेकर 3.3 इंच तक.
दुनिया में कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी जुबान सामान्य से काफी लंबी है. कैलिफोर्निया के निक स्टोएबल के पास 10.1 सेंटीमीटर यानी 3.97 इंच लंबी जुबान है. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
हालांकि, कुछ लोगों की जीभ वाकई लंबी हो सकती है, लेकिन यह बहुत ही दुर्लभ मामला है जिसे मैक्रोग्लोसिया कहते हैं. यह इंसानों में एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें जीभ सामान्य से काफी लंबी हो जाती है.
यह बीमारी लाखों में कुछ लोगों को ही होती है और इसमें जुबान मुंह के बाहर दिखने लगती है. पीड़ित व्यक्ति को खाना खाने, सोने पर खर्राटे जैसे कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं.