क्या सच में सीबीआई जानकारी देने वाले को देती है इनाम?
सीबीआई का कन्विक्शन रेट 70 फीसदी के करीब है. जो कि इसे दुनिया की टाप एजेंसियों में शुमार करता है. साल 1963 में सीबीआई का गठन किया गया था.
अक्सर लोगों के मन में सीबीआई को लेकर आता है कि क्या सीबीआई को सूचना देने को वालों को नकद इनाम दी जाती है.
सीबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार एजेंसी में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए कह सकते हैं किसी अपराध के बारे में सूचना देने वाले को सीबाआई की ओर से कोई नकद इनाम नहीं दिया जाता.
लेकिन अगर किसी व्यक्ति ने ऐसे किसी अपराधी के बारे में सूचना दी हो जिस पर सीबीआई ने इनाम रखा हो. तो ऐसे मामलों में इनाम दिया जाता है.
अगर किसी के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर इनामी अपराधी पकड़ा जाता है. तो फिर उस पर जो इनाम घोषित होता है. वो सूचना देने वाले को मिलता है.
इन मामलों में सूचना देने वालों की जानकारी बिल्कुल गुप्त रखी जाती है. सीबीआई की ओर से कहीं भी सूचना देने वाले का जिक्र नहीं किया जाता है.