सूरज को उर्दू में क्या कहते हैं, आपने सोचा भी नहीं होगा जवाब
प्रियंका जोशी | 27 May 2024 11:18 AM (IST)
1
वहीं भारत में हिंदी को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा प्राप्त है, हालांकि इसके अलावा भी भारत कई भाषाओं का घर है. उन्हीं में से एक है उर्दू.
2
उर्दू भाषा बहुत मजेदार होती है, इसे बोलना थोड़ा कठिन होता है लेकिन इसके शब्द काफी अच्छे भी लगते हैं.
3
हर भाषा में अलग-अलग चीजों के अलग-अलग नाम होते हैं, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि उर्दू में सूरज को क्या कहते हैं?
4
दरअसल बहुत ही कम लोग सूरज का उर्दू में नाम जानते हैं और उससे भी कम लोग इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं. कई बार लोग सूरज का नाम ही इस्तेमाल कर रहे होते हैं लेकिन उन्हें उस शब्द का मतलब नहीं पता होता.
5
दरअसल सूरज को उर्दू में आफताब कहा जाता है. कई लोगों के नाम यही होते हैं लेकिन उसका मतलब कम ही लोगों को पता होता है.