जेट और प्लेन में क्या अंतर होता है, जानते हैं आप?
प्रियंका जोशी | 05 Jun 2024 06:44 PM (IST)
1
आपको बता दें कि सभी प्लेन जेट होते हैं लेकिन सभी जेट प्लेन नहीं होते.
2
अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसे हो सकता है? तो बता दें कि दोनों के बीच बड़ा अंतर होता है.
3
दरअसल जेट में टर्बोजेट और टर्बोफैन इंजन लगे होते हैं. जिससे ये काफी स्पीड में उड़ते हैं.
4
जबकि हवाई जहाज में गैर-जेट या फिर टर्बोप्रॉप इंजन लगाए जाते हैं, जो कम स्पीड में उड़ते हैं.
5
जहां जेट विमानों को लंबी दूरी तय करने के लिए डिजाइन किया जाता है वहीं टर्बोप्रॉप इंजन कम दूरी की उड़ानों के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाते हैं. यही अंतर दोनों को अलग बनाता है.