महासागर में क्या होता है ‘Neritic Zone’, जानते हैं आप?
एबीपी लाइव | 09 May 2024 06:43 PM (IST)
1
महासागर पृथ्वी पर सबसे बड़ा आवास क्षेत्र है जो वैश्विक जलवायु को भी नियंत्रित कर सकते हैं. समुद्र वैज्ञानिकों ने महासागर को कई परतों और क्षेत्रों में बांटा है.
2
जिनमें से एक है नेरेटिव क्षेत्र. ये क्षेत्र महाद्वीपीय महासागर का उथला क्षेत्र है. जिसकी गहराई लगभग 200 मीटर है.
3
जिसे तटीय महासागर, तटीय जल या उप-तटीय क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि समुद्र वैज्ञानिकों ने इसे भी तीन भागों में बांटा है.
4
जो इन्फ्रालिटोरल क्षेत्र, सर्कैलिटोरल क्षेत्र और सबटाइडल क्षेत्र हैं. इन्फ्रालिटोरल क्षेत्र में शैवाल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है.
5
सर्कैलिटोरल क्षेत्र में सीप जैसे स्थिर जानवर ज्यादा होते हैं. तो वहीं सबटाइडल क्षेत्र महासागर का सबसे निचला भाग होता है. ये महासागर के अंतःज्वारीय क्षेत्र के नीचे होते है जो कभी वायुमंडल के संपर्क में नहीं आता है.