किसी ब्यूटी प्रोडक्ट में अगर दिख जाए ये 12M या 36M तो समझिए इसका क्या मतलब है?
लोग अपनी स्किन के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. तो कभी कभार लोग ऑनलाइन भी इन प्रोडक्ट्स को ऑर्डर कर देते हैं.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते वक्त लोग काफी चीजों का ध्यान देते हैं. वह उनके अंदर मौजूद केमिकल्स वगैरह को अच्छे से जांच लेते हैं.
लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर एक चीज लिखी होती है. जिस पर कम ही लोगों का ध्यान जाता है. बहुत से लोगों को उसका मतलब शायद नहीं पता होता.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपने लिए होंगे तो उस पर आपको कभी न कभी 12M या 36M लिखा जरूर दिखा होगा, लेकिन आपको पता है इसका क्या मतलब होता है.
तो चलिए आपको बताते हैं इनका मतलब क्या होता है. दरअसल 12M या 36M का मतलब प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट दर्शाता है. लेकिन यह थोड़ी अलग होती है.
यह एक्सपायरी डेट प्रोडक्ट ओपन होने के बाद की एक्सपायरी डेट होती है. यानी कि अगर किसी प्रोडक्ट पर 12M लिखा है. तो इसका मतलब है. खोले जाने के 12 महीने बाद तक ही वह इस्तेमाल हो सकता है. 36M लिखा है तो तो 36 महीने तक उसे इस्तेमाल किया जा सकता है.