चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर क्या सच में एलियन जीव रहते हैं? AI ने बताया कैसे दिखते होंगे वो
ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठे कि क्या चंद्रमा के इस अंधेरे हिस्से में कुछ एलियन जीव भी रहते होंगे. विज्ञान की ओर से इस पर हमारे पास कोई जवाब नहीं था. लेकिन जब हमने एआई से इस बारे में पूछा कि वहां रहने वाले जीव कैसे दिखते होंगे तो उसने बेहद खतरनाक तस्वीरें बना कर दीं.
इन तस्वीरों को जब आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि ये जीव एक बड़ी छिपकली या ड्रैगन की तरह है जिसका रंग ब्लैक और सिल्वर का मिक्स है. इसकी आंखें लाल हैं, जैसे इनमें से कोई ऊर्जा निकल रही हो.
इसे आप कुछ खतरनाक डायनासोर और ड्रैगन से भी जोड़ कर देख सकते हैं जो कभी पृथ्वी पर पाए जाते थे. हालांकि, चंद्रमा पर इस तरह के जीव मौजूद होंगे विज्ञान ऐसा नहीं मानता.
लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि जिस तरह से पृथ्वी पर तरह-तरह के जीव मौजूद हैं, वैसे ही अन्य ग्रहों और उप ग्रहों पर भी कुछ जीव मौजूद हो सकते हैं.
सबसे बड़ी बात कि हम जिन आधारों पर जीवन की कल्पना करते हैं, क्या सिर्फ उन्हीं आधारों पर जीवन संभव है. क्या इस दुनिया में ऐसे जीव नहीं हो सकते, जिन्हें जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन, पानी जैसी चीजों की जरूरत ही ना हो.
अब तक विज्ञान दूसरे ग्रहों पर जीवन की तलाश के लिए उन चीजों को मानक या आधार मान रहा है जो पृथ्वी के लिए सही हैं. लेकिन ये भी तो हो सकता है कि पृथ्वी से बाहर दूसरे ग्रहों पर ये मानक काम करते ही ना हों.