पृथ्वी के नजदीक इन ग्रहों पर हर तरफ हैं हीरे ही हीरे, जानिए कैसे बनते हैं प्राकृतिक रूप से डायमंड
पृथ्वी के अलावा इस ब्रह्मांड में कई ग्रह है, लेकिन हम सबके बारे में नहीं जानते. यहां तक कि हम अपने सोलर सिस्टम में मौजूद ग्रहों के बारे में भी ज्यादा कुछ नहीं जानते. आज हम आपको कुछ ऐसे ग्रहों के बारे में बताएंगे जहां हीरे ही हीरे मौजूद हैं.
दरअसल, हम जिन ग्रहों की बात कर रहे हैं वो हैं नेपच्यून और यूरेनस. नेपच्यून पृथ्वी से लगभग 15 गुना बड़ा है और यूरेनस पृथ्वी से लगभग 17 गुना बड़ा है.
लेकिन हैरानी की बात इनका साइज नहीं बल्कि यहां होने वाली हीरे की हारिश है. यहां का वातावरण ऐसा है कि यहां भारी मात्रा में हीरों का निर्माण होता है.
दरअसल, यूरेनस और नेपच्यून ग्रह पर मीथेन गैस की बहुत अधिक मात्रा है. और आपको पता ही है कि मीथेन में हाइड्रोजन और कार्बन होते हैं. वहीं इसका रासायनिक सूत्र CH₄ होता है.
आपको बता दें, जब नेपच्यून और यूरेनस पर मीथेन का दबाव बनता है तो हाइड्रोजन और कार्बन के बॉन्ड वहां टूट जाते हैं और इसके बाद कार्बन हीरे में बदल जाता है और फिर वहां डायमंड की बारिश हो जाती है.
ये ग्रह पृथ्वी से बिल्कुल अलग है. यहां की स्थिति ऐसी है कि इंसान छोड़िए पृथ्वी का कोई भी जीव यहां नहीं पनप सकता. यहां जीवन की संभावनाएं जीरो हैं. वहीं यहां के तापमान की बात करें तो ये शून्य से लगभग 200 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहता है.